चुरूताजा खबर

हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं बूंदी-बंधेज प्रतियोगिता 30 मार्च को

राजस्थान के 73 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में

चूरू, राजस्थान के 73 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आजादी का अमृृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की ओर से 30 मार्च को प्रातः 11 बजे बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, चूरू – सेक्टर 01, केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैण्ड के नजदीक, कन्या छात्रावास के पास, सैनिक बस्ती, चूरू में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में चूरू जिले के दस्तकारों द्वारा हाथ से बनाए हुए कलात्मक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।

उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि प्रदर्शनी में श्रेष्ठ कलात्मक उत्पाद की प्रतियोगिता एवं महिलाओं की बूंदी-बंधेज कला की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। दोनाें प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दस्तकारों को क्रमशः 2100, 1500 व 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बूंदी-बंधेज प्रतियोगिता हेतु आवश्यक सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी व बूंदी बांधने के उपकरण स्वयं को ही लाने होंगे। प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाले दस्तकार व महिला, जिला उद्योग कार्यालय में 29 मार्च दोपहर एक बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सादा पेपर पर स्वयं का बायोडाटा सहित उत्पाद का विवरण होना चाहिए। आवेदन कार्यालय की ई मेल आईडी [email protected] पर भी भिजवाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगिता प्रभारी आदूसिंह (वरिष्ठ सहायक) से मोबाईल नं. 8949211620 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button