चुरूताजा खबर

भंवर लाल पुजारी ने जरूरतमंदों के लिए प्रदान की राशन सामग्री

कोई भूखा न सोये के आह्वान से प्रेरित होकर

चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘कोई भूखा न सोये’ के आह्वान से प्रेरित होकर पूर्व जिला प्रमुख एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी ने आज सोमवार को लॉक डाउन एवं कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों की सहायतार्थ प्रशासन को राशन सामग्री के किट भेंट किए। पुजारी ने पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम को एक सौ तथा एसडीएम अवि गर्ग को एक सौ किट प्रदान किए। उन्होंने बताया कि वे विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से सभी उपखंड मुख्यालयों पर 100-100 किट राशन सामग्री प्रशासन को दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक 800 किट राशन सामग्री जरूरतमंदों के लिए दी है। भविष्य में भी जरूरत होने पर जिला प्रशासन के माध्यम से राशन सामग्री प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि किट में आटा, दाल, तेल, चाय-चीनी, मसाला आदि सभी चीजें शामिल की गई हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने भंवर लाल पुजारी के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति में इस प्रकार की मानवीय भावना होना आवश्यक है। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, रामावतार पारीक गोगासर, सांवर मल श्रीचंद मारू, कल्याण सिंह शेखावत, सीताराम मारू, गोविंद खटोड़, श्यामसुंदर जोशी, जगदीश पारीक, कन्हैयालाल जोशी, सुनील पोद्दार, प्रथम पुजारी आदि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button