झुंझुनू शहर के तीन नंबर रोड का है मामला
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के तीन नंबर रोड पर हाल ही में बनाए गए बड़े-बड़े दो ब्रेकर इन दिनों लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। आपको बता दें कि चार-पांच दिन पहले ही ये ब्रेकर बनाए गए हैं। वहीं इनके बने जितने दिन हुए है उससे ज्यादा ही संख्या में हादसों से जुड़ी खबर सामने आ चुकी है। कल देर शाम को भी दो मोटरसाइकिल सवार इन ब्रेकरों के कारण हादसे का शिकार हो गए जिनका नजदीक स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज किया गया। यह दोनों हादसे महज 1 घंटे के अंदर ही हुए। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अब तक इन ब्रेकरों से हुए छोटे हादसो से जुड़े हुए ही तीन- चार केस अस्पताल में आ चुके हैं। वहीं कल देर शाम दो मोटरसाइकिल सवार भी इन ब्रेकरों के चलते हादसे का शिकार हो गए। जिनमे एक मोटरसाइकिल सवार सीकर निवासी पवन वहीं दूसरा साहिल बगड़ निवासी इसका शिकार होना बताया जा रहा है। पवन कुमार इलाज के लिए रात 9:00 बजे तथा साहिल रात 9:30 बजे मेट्रो अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रोड न 3 गोलाई मोड पर एक बड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया था जिसके चलते पूरी दुकान तहस-नस हो गई और उसमें इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के संचालक को लाखों रुपए के समान का नुकसान हुआ था।
वही उसके बाद में प्रशासन ने सुध लेते हुए इन ब्रेकरों को तो इस मुख्य सड़क पर बना दिया लेकिन लापरवाही के चलते किसी भी प्रकार से सफेद पट्टियां इनके ऊपर नहीं बनाई गई जिसके चलते आने वाले वाहन चालकों को यह ब्रेकर दिखाई नहीं देते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्यादातर हादसे शाम के बाद ही होते हैं। ब्रेकर के ऊपर सफेद पट्टियां नहीं बनाए जाने से दिन में भी तेज गति से चल रहे वाहन चालकों को यह दिखाई नहीं पड़ते हैं जिसके चलते स्थानीय लोगों की माने तो दिन दिन में भी ऐसे छोटे-मोटे हादसे रोज देखे जा रहे हैं। वही जितने भी हादसे हुए हैं उनमें एक गनीमत की बात यह रही कि किसी प्रकार की बड़ी जान माल की हानि तो नहीं हुई लेकिन यदि ऐसे ही हालात बने रहे तो बड़ी हानि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू