Breaking Liveअजब गजबझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – धरती से निकलते बुलबुले : जांच के लिए झुंझुनू पहुंची जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम

Avertisement

वही साथ में ग्राउंड वाटर डिपार्मेंट, पीडब्लूडी, पीएचईडी व नगर परिषद की टीम भी रही साथ

झुंझुनू, पिछले कुछ दिनों से झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ पर धरती से बुलबुल निकलने की घटना जहां समाचारों की सुर्खियां बनने लगी थी। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा था जिसके चलते आज जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के वैज्ञानिकों की टीम जांच के लिए पहुंची। वहीं इसके साथ ही ग्राउंड वॉटर डिपार्मेंट,पीडब्लूडी, पीएचईडी व नगर परिषद झुंझुनू की टीम इनके साथ रही तो झुंझुनू एसडीएम भी मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने आसपास के लोगों से बातचीत कर जानकारी ली। वहीं मौके पर जेसीबी को बुलाकर गड्ढा भी खुदवाया गया और जमीन की अलग-अलग गहराइयों में से मिट्टी के सैंपल इकट्ठे किए। यहां पर आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम भूजल विभाग झुंझुनू से इस स्थान की रिपोर्ट और पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट से यहां पर किस तरह का डेवलपमेंट अभी तक हुआ है उसकी रिपोर्ट वही पीएचईडी डिपार्टमेंट से भी पूरी रिपोर्ट इकट्ठी करने के साथ ही नगर परिषद से सीवरेज से संबंधित सभी डाटा इकट्ठे किए। अब यहां से लिए गए मिट्टी के नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा और सारी रिपोर्ट का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जाएगा उसके बाद ही कोई निष्कर्ष निकलकर सामने आएगा। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज जब जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम मौके का निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो वहां पर किसी भी प्रकार के धरती से बुलबुले नहीं निकल रहे थे। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि बुलबुले अलग-अलग समय में निकलते हैं। जब इस स्थान पर खुदाई करवाई गई तो यहां पर एक पुरानी पाइपलाइन आधा इंची की निकली वहीं कुछ गुजर रहे तारों की लाइन भी निकली। इस स्थान के सैंपल लेकर और विभिन्न विभागों के डाटा एकत्रित करके जियोलॉजिकल सर्वे की टीम गई है।

Related Articles

Back to top button