Breaking Liveअजब गजबझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में धरती से निकलते बुलबुले, जांच के लिए पहुंची टीम

झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ की घटना

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ के पास पिछले तीन-चार दिनों से धरती से बुलबुल निकले की घटना सामने आ रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जा रहा है। साथ ही इसे अन्य जिलों में घटित हुई घटनाओं से जोड़कर भी सोशल मीडिया पर बातें लिखी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर के मंडावा मोड़ पर सड़क के बिल्कुल सटकर पिछले तीन-चार दिनों से धरती बुलबुले उगल रही है और यह घटना लोगों में कौतुहल का विषय तो बनी हुई है ही साथ ही अब समाचारों की सुर्खियों भी बनने लगी है। भूजल वैज्ञानिकों की टीम ने आज और कल दो बार जाकर मौके का निरीक्षण किया लेकिन उस समय उनको धरती से बुलबुले निकलते हुए दिखाई नहीं दिए जिसके चलते हुए वे वापस लौट गए। लेकिन आज सुबह भी यहां पर धरती से बुलबुले निकलते हुए देखे गए और आने जाने वाले लोग यहां पर रूककर आपस में चर्चा कर अपनी राय देते भी दिखाई दिए। वहीं वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। वही भू जल वैज्ञानिकों से बातचीत करने पर यह भी सामने आया है कि इस स्थान का जो भौगोलिक मैप है उसका टीम अध्ययन करेगी। उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी। अभी संभावना जताई जा रही है कि इस स्थान पर क्या कोई पाइपलाइन है या नहीं इसका भी जांच की जाएगी। साथ ही भूजल वैज्ञानिकों का मानना है कि कभी-कभी धरती के अंदर रासायनिक क्रियाएं होती हैं जिसके चलते भी ऐसी घटना सामने आ सकती है या कोई धरती के अंदर जो प्लेट रहती है उनकी आपसी क्रिया के चलते भी गैस निकलने की घटना के चलते ऐसी स्थिति बन सकती है। वही भूजल वैज्ञानिक मौके पर दोबारा से विजिट करेंगे जब बुलबुले निकालने की घटना सामने आएगी और उसके बाद ही वैज्ञानिक अध्ययन करने के बाद स्पष्ट रूप से इस पूरी घटना की जानकारी लोगों के सामने आ पाएगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button