Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरनीमकाथानाविशेषवीडियो

Video News Bulletin : देखिए टुडे टॉप फाइव क्राइम न्यूज़ ऑफ़ शेखावाटी

आप है शेखावाटी क्षेत्र के सिरमौर डिजिटल मीडिया “शेखावाटी लाइव” पर

झुंझुनू जिले के पुलिस थाना गोठड़ा ने नशे के खिलाफ बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए आरोपी अंकुश निवासी गोल्याणा व मामराज निवासी फगोड़िया की ढ़ाणी तन रामपुरा को गिरफ्तार किया है। साथ ही 223 कैप्सुल व 8 कोरेक्स की सीसीयां जप्त की गई है। आरोपियो केखिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसुंधान अशोक चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ़ द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने आमजन से अपील की इस प्रकार के युवाओ पर नजर रखी जाए तथा भविष्य में भी इस प्रकार की करवाई जारी रहेगी। वही पुलिस थाना पिलानी ने कार्यवाही करते हुए गांव देव रोड़ से अवैध 5 किलो गांजा व मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपी सोहिल अली निवासी कलाला का मौहल्ला, सुल्ताना पुलिस थाना सुल्ताना को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना चिड़ावा ने फरार स्थाई वारण्टी विजेन्द्र निवासी चीमा का बास थाना सूरजगढ़ को पिलानी बाई पास चौराहा चिड़ावा से गिरफ्तार किया है। जय यादव पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में राजगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत 8 साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। नीम का थाना पुलिस ने साइबर अपराधों के मामले में लोगो को जागरूकता के लिए बताया कि अपराधी अपना रहे हैं ठगी के नए पैंतरे। अब ट्रेडिंग ऐप के जरिए मोटे मुनाफे का लालच दे कर ठग रहे हैं। पहले देते हैं छोटा फायदा, फिर बड़ा निवेश करवाकर ट्रेडिंग अकाउंट कर रहे हैं बंद। रहे संभल कर।

शेखावाटी क्षेत्र के सीकर चूरू झुंझुनू और नीम का थाना की खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करे हमारा चैनल शेखावाटी लाइव और फॉलो करे फेस बुक पेज शेखावाटी लाइव, साथ ही पल की अपडेट के लिए गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड करे हमारा एप्प शेखावाटी लाइव।

Related Articles

Back to top button