चुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 22 लोग घायल

रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, हादसे में बच्चों व महिलाओं सहित 22 लोग घायल

108 लेकर आई घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल, 10 गंभीर घायलों को किया गया है हायर सेंटर रैफर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत मेगा हाइवे पर उस समय चीख पुकार गूंजने लगी, जब श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलटी खा गई। घटना के समय सभी यात्री सो रहे थे, जिसके कारण अधिकांश यात्री घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर 10 लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर से 30 श्रद्धालुओं से भरी बस द्वारिका जा रही थी। उक्त लोग 12 दिवसीय भ्रमण के लिए जा रहे थे। श्रीगंगानगर से सोमवार की देर रात रवाना होकर जब बस रतनगढ़ के गांव लधासर के पास पहुंची, तो मेगा हाइवे पर गोलाई में अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार निकलने लगी तथा घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर 10 लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। घटना को लेकर बस में सवार यात्री नोहर निवासी एडवोकेट राहुल कौशिक ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट भी दी है। यात्रियों ने बताया कि बस में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। घटना में बस अनियंत्रित होकर दो दफा पलटी खाकर सड़क से करीब 10 फुट दूर जा गिरी। बस के पलटने से उसके दरवाजे ऊपर की और हो गए, जिसके कारण यात्रियों को बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकाला गया। हालत इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टरों को जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड के एक बेड पर दो रोगियों का उपचार करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button