झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित संस्थानों मे ध्वजारोहण

विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कॉलेज एवं बगड़ इंस्ट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेर्नस मे संयुक्त रूप से 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। आजादी की 75वीं वर्शगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत 08 अगस्त से 15 अगस्त तक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें ‘‘रन फॉर तिरंगा रैली, निबन्ध प्रतियोगिता, हर-घर तिरंगा अभियान आदि गतिविधियों संपादित की गई। स्वतंत्रता दिवस पर सी.ई.ओ. विकास खटोड़ एवं तीनों संस्थानों के प्राचार्यो द्वारा परिसर मे ध्वजारोहण किया। सी.ई.ओं विकास खटोड़ ने सभी स्टाफ सदस्यों एवं प्रषिक्षणार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं देश के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में प्रशिक्षणार्थियों को देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। आई.टी.आई अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने सभी को 76 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए ज्ञात-अज्ञात स्वतन्त्रता सैनानियों को नमन कर याद किया। बगड आई.टी.ओ.टी प्राचार्य कुम्भाराम ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की कुरितियों एवं अपने स्वार्थ को छोड़ कर देशहित मे काम करते हुए अगर सभी अपने कर्तव्यों का सही से निर्वाह करेगे तो देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी पूर्ण होगी। कृष्णादेवी माहेष्वरी फार्मसी कॉलेज के प्राचार्य विवेक कौशिक कहा कि देश के प्रति हमेशा सम्मान रखना चाहिए तथा अपने दायित्वों का हमेशा पालन करना चाहिए। ट्रेनिंग आफिसर लोकेश सैनी ने कविता के माध्यम से देश एवं समाज मे हो रही कुरितियों पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नवीन सैनी, बाबूलाल सैनी एवं सभी स्टॉफ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button