स्वतंत्रता सेनानी का शॉल ओढाकर किया सम्मान
सीकर, जलदाय एवं भू-जल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के रींगस कस्बे के पास स्थित जैतुसर निवासी 96वर्षीय कालीदास स्वामी स्वत्रंतता सेनानी का उनके निवास स्थान पर पहुॅच कर उनके घर पर ध्वजारोहण कर माला, साफा, शॉल ओढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हमारा देश आज 75वॉं स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और हम सौभाग्यशाली है कि आज हमारे बीच में स्वतंत्रता सेनानी काली दास स्वामी मौजूद है और इनका सम्मान करके मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅू। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मंत्री, विधायकों को कहा कि जहां-जहां भी स्वतंत्रता सेनानी है उनके घर पर जाकर उनका मान-सम्मान करें।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सैनानी हमारी धरोहर है, इन्ही के संघर्ष से आजादी मिली है। स्वतंत्रता सैनानी का सम्मान करना देवता का सम्मान करने के बराबर है।
कार्यक्रम में खण्डेला विधायक एवं राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खण्डेला, अमित शर्मा रींगस नगर पालिका उपाध्यक्ष, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, बृजेश गुप्ता नीमकाथाना उपखण्ड अधिकारी , तहसीलदार रींगस सुमन चौधरी, सरपंच श्रवण कुमार, वार्ड पंच दिनेश कुमावत सहित ग्रामीण महिला एवं पुरूष, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।