रात्रि गश्त के दौरान वन क्षेत्र से अवैध कोयला बनाकर ले जा रहे ट्रक को किया जप्त
उदयपुरवाटी क्षेत्र के कोट गांव के वन क्षेत्र में हुई कार्रवाई
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के कोट गांव वन क्षेत्र से अवैध कोयले का निर्माण कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर लाखो रुपए का अवैध कोयला ट्रक में भरकर ले जाने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत नांगल के राजस्व ग्राम कोट के वनपाल मुकेश कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान कोट वन क्षेत्र से गाड़ी नंबर यूके 17 सीए 4463 अवैध कोयला भरकर ले जा रहा था। जिस पर शक होने पर रुकवाया गया। ट्रक में भर माल की जांच के दौरान लगभग तीन से चार लाख रुपए की कीमत का कोयला भरा हुआ पाया गया। जब इसकी जानकारी ड्राइवर से ली गई तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। अवैध कोयले से भरे ट्रक को इंद्रपुरा के पास नर्सरी में लाकर कार्यवाही की गई। वही आपको बता दें कि वन विभाग के अधिकारियों की यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई है। इन दिनों लगातार बड़ी कार्रवाई को वन विभाग के अधिकारी अंजाम दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध कोयले का पहाड़ी क्षेत्र में अवैध निर्माण किया जा रहा हैं।
ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने कहा यह कोयला कोट गांव में स्थित पहाड़ी क्षेत्र प्लास्की से भरकर लाए हैं। इसके अलावा भी विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पहाड़ियों के मध्य अधिकारियों की शह पर कोयला तैयार किया जा रहा है। जिससे अन्य राज्य में ले जाया जा रहा है। वन क्षेत्र में जो कोयला तैयार किया जा रहा है। जब इसे भरकर ले जा रहे हैं तो वन विभाग के वनपाल मुकेश कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। वही झुंझुनू जिले से एक तरफ जहां लकड़ियों का अवैध कारोबार पड़ोसी राज्यों में किया जा रहा है ऐसे में कोयले के अवैध कारोबार का मामला सामने आने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं वहीं क्षेत्र की वन संपदा के लिए भी यह गंभीर खतरा है।