जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का रवैया बताया तानाशाह की तरह
झुंझुनू, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ को लेकर आज झुंझुनू कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश देखा गया। झुंझुनू के नेता एवं कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे जहापर उन्होंने धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं का कहना था कि वर्तमान में जो केंद्र की सरकार है वह ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है इसी भावना के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिस मामले को पहले बंद कर दिया गया था उसको फिर से खोलना केंद्र सरकार की बद नियत को दर्शाता है। मंडावा विधायक रीटा चौधरी का कहना था कि केंद्र सरकार देश के अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर यह कार्रवाई कर रही है। साथ ही उनका कहना था कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह तानाशाह की तरह देश में काम कर रहे हैं। धरने में पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, चिड़ावा नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी, नगर परिषद के पूर्व सभापति खालिद हुसैन, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा , जिला उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी, चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष तेजस्विनी शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।