चुरूताजा खबरराजनीतिवीडियो

Video News – पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस ने लिखे पोस्टकार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित किए 101 पोस्टकार्ड

देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में हुआ अभियान शुरू

पीसीसी सदस्य पूसाराम गोदारा के नेतृत्व में लिखे पत्र

इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पांच सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखे हैं। देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूसाराम गोदारा के नेतत्व में कार्यकर्ताओं ने 101 पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित किए हैं। पोस्टकार्ड में उद्योगपति अडाणी सेल में आए 20 हजार करोड़ रुपए की जांच करने, देश में बेरोजगारी समाप्त करने, बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने जैसी पांच मांगों का उल्लेख किया गया है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूसाराम गोदारा ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता सहन नहीं करेंगे। भाजपा के राज में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। यह लोकतं के लिए खतरा है। युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका ने कहा कि प्रधानमंत्री अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति का गठन कर निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए, ताकि सच जनता के सामने आ सके। इस अवसर पर कांग्रेस नेता संदीपसिंह, संदीप भार्गव, देवकीनंदन माहिच, पार्षद अब्बास गौरी, ओमप्रकाश भार्गव, संदीप भार्गव, आसिफ मलिक, वाशिद गौरी, जावेद तगाला, असलम निर्वाण, माजिद गौरी, सोनू चौधरी, आकाश, चांदखां खोखर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button