परिजन एवं सगठनो के लोग मृतक का शव लेकर हुए गांव के लिये रवाना
लिव रिजर्व जयपुर रेंज आईजी के एडिशनल एसपी सुगन चंद पंवार इस मामले की जांच करेंगे
झुंझुनू, गत दिनों से नवलगढ़ क्षेत्र के डुमरा गांव के प्रदीप मेघवाल की मौत का मामला लगातार लंबा खींचता जा रहा था। उसका आज सातवें दिन पटाक्षेप हो गया। परिजनों एवं विभिन्न संगठनों के साथ प्रशासन की हुई वार्ता आज सातवें दिन सफल हुई जिसके बाद परिजन एवं संगठनों ने अपना धरना समाप्त कर मृतक का शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए। भीम सेना के संस्थापक अनिल तिडदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल हमने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था। जिसमें बताया था यहां का जो अधिकारी है वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं इसलिए हमारी जाँच बाहर से कहीं करवाई जाए। प्रशासन ने हमारी यह मांग मान ली है लिव रिजर्व जयपुर रेंज आईजी के एडिशनल एसपी सुगन चंद पंवार इस मामले की जांच करेंगे। वही मुकुंदगढ़ थाना अधिकारी को हटाने के लिए भी आईजी ऑफिस से लेटर जारी हुआ है और मुकुंदगढ़ थाना अधिकारी की संलिप्तता की जांच भी एडिशनल एसपी सुगन चंद पंवार करेंगे। इसके साथ ही मुकदमे वापस लेने पर भी हमारी सहमति बन चुकी है। वही भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष रवि मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी जो मांगे थी प्रशासन उन सभी पर खरा उतरा है। परिवार को अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत जो मुआवजा मिलना है उसकी आधी रकम खाते में आ चुकी है। मुकुंदगढ़ एसएचओ के खिलाफ भी कार्रवाई होगी परिजन भी इससे सहमत हैं और आज हम यहां से अपना धरना समाप्त कर रहे हैं।