सीकर जिले के रामगढ़ में 14 ट्रांसफार्मर चोरी मामले में विभाग की एफआईआर पर ही खड़े हुए सवाल
रामगढ़ में 14 ट्रांसफार्मर चोरी मामले में ..विद्युत विभाग ने करवादी एफआईआर… कनिष्ठ अभियंता राहुल मीना को भी कर दिया था सस्पेंड… लेकिन पुलिस की जाँच में आए चौकाने वाले तथ्य
जिस विभाग को सरकार ने लोगो को उजाला देने के लिए बनाया, उस विभाग के अंदर का काला अंधेरा इस रिपोर्ट में देखिए-
फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] अंधेर नगरी चौपट राजा, इस कहावत को चरितार्थ करने में ये रिपोर्ट भी कही कम साबित नही हो रही है जी हां, अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड विधुत विभाग राजस्थान के सीकर जिले की रामगढ़ शाखा राम भरोसे चल रही है। रामगढ़ कार्यालय पर बड़ी अनियमितताएं सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 नवम्बर 2021 को विधुत विभाग रामगढ़ के सहायक अभियंता रामगढ़ थाने पहुंचे और एफ आई आर दर्ज करवाई। एफ आई आर में लिखा विधुत विभाग के जी एस एस यानी कि स्टोर भंडार रामगढ़ से 14 ट्रांसफार्मर चोरी हो गये है। जिनके सीरियल नम्बर भी एफ आई आर में दर्ज करवाये गये और लिखा कि 3 नवम्बर से 8 नवम्बर के बीच ट्रांसफार्मर चोरी हुए है। थाना प्रभारी उमाशंकर शर्मा ने एफ आई दर्ज की सम्बंधित लोगो से पूछताछ की। पूछताछ का दौर चलता रहा। विभागीय स्तर पर भी जांच होती रही। इस दौरान रामगढ़ विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता जेईएन राहुल मीना को आनन फानन में विधुत विभाग द्वारा सस्पेंड भी कर दिया गया और यह मामला अखबारों की सुर्खियां भी बना। जांच का दौर चलता रहा इसी बीच थानाप्रभारी उमाशंकर की सुझबूझ काम आई और थाना प्रभारी उमाशंकर की नजर एफ आई में दर्ज ट्रमसफार्मर के सीरियल नम्बर पर पड़ी और उसी को आधार बनाते हुए थाना प्रभारी ने मीडिया के साथ तालमेल बनाया और विद्युत विभाग के चोरी ट्रांसफार्मर को खोजना शुरू कर दिया ओर दूसरी ओर विद्युत विभाग से फील्ड में लगे सभी ट्रांसफार्मर के सीरियल नम्बर मांग लिये गये जंहा विद्युत विभाग के अधिकारी घबरा गए लड़खड़ा गये आखिरकार थाना प्रभारी ओर मीडिया की मेहनत रंग लाई ओर अब तक काफी ट्रांसफार्मर मिल चुके है ओर मिलते भी जा रहे है । जो उपभोकताओ के लगे है कोई एक साल से लगा हुआ है तो कोई 6 माह से लगा हुआ है कोई बीच आबादी में लगा हुआ है तो कोई जिओ टावर ओर होटल के आगे लगा हुआ है। जबकि विधूत विभाग के सहायक अभियंता ने एफ आई आर में दर्ज करवाया कि 14 ट्रांसफार्मर 3 से 8 नवम्बर 2021 के बीच चोरी हुए है जबकि वही सीरियल नम्बर के ट्रांसफार्मर फील्ड एक एक साल से लगे पड़े है । जांच के दौरान पुलिस थाना रामगढ़ ओर विधुत विभाग के बीच लेटरबाजी का दौर भी जारी रहा। रामगढ़ थाना प्रभारी उमाशंकर के सामने बड़ी चुनोती यह केस बनता गया क्योंकि मामला जो सरकारी विभाग का ठहरा। इसी बीच थाना प्रभारी उमाशंकर शर्मा की सूझबूझ काम आई और इस मामले ने एक नया रुख ले लिया। विधूत विभाग के स्टोर की ऊंचाई 5 फिट से ऊपर है तो वंही ताला तक नही टूटा ओर एक ट्रमसफार्मर का वजन 100 किलो के करीब होता है दूसरी ओर स्टोर की जिम्मेदारी भी सहायक अभियंता के अधीनस्थ होती है । ऐसे में सवाल खड़े होते है कि एफ आई आर के मुताबिक जब 3 नवम्बर से 8 नवम्बर के बीच ट्रांफार्मर चोरी हुए तो फिर वही सेम सीरियल नम्बर के ट्रांसफार्मर उप भोक्ताओं के कैसे लगे मिले ? क्या इस पूरे खुलशे के बाद जे ई एन राहुल मीना के आर्थिक मानसिक सामाजिक नुकसान की भरपाई विधूत विभाग करेगा ? जब ट्रांसफार्म चोरी ही नही हुए और जब एफ आई आर जूठी है तो जे ई एन राहुल मीना को सस्पेंड क्यों किया गया जबकि जे ई एन राहुल मीणा ग्रामीण जे ई एन था और यह मामला सिटी का है। जब स्टोर की जिम्मेवारी सहायक अभियंता के अधीनस्थ आती है तो फिर कनिष्ठ अभियंता को सस्पेंड क्यों किया गया ? जब दीवार की ऊंचाई 5 फिट है ताला टूटा नही था एक ट्रांसफार्मर का वजन 100 किलो के करीब था तो एक साथ गायब कैसे हुए ? कही इस पुरे मामले में सहायक अभियंता पर बड़ा दबाव डालकर एफ आई आर तो दर्ज नही करवाई गई ये भी बड़ा सवाल है।
इनका कहना है कि ….
थाना प्रभारी उमाशंकर शर्मा
मेरे पास जो एफ़ आई आर आई है उसमे हमे काफी ट्रांसफार्मर फील्ड में लगे मीले है । और इसे देखने से अभी तक यह मनगढ़ंत एफ़ आई आर लग रही है विधूत विभाग के अधिकारी जांच में सही तरह से सहयोग नही कर रहे है । पुलिस को विभाग बिना हस्ताक्षर के रिकॉर्ड दे रहा है
अधिषासी अभियंता बी एल चौधरी
3 नवम्बर से 8 नवम्बर के बीच चोरी होना पाया गया है जिसमे हमारी तरफ से एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है…जंहा चोरी हुई उस भंडार स्टोर की ऊंचाई 5 फिट से ऊपर है ताला भी टूटा नही था उस स्टोर की जिम्मेदारी सहायक अभियंता के अधीनस्थ होती है
सहायक कमल कुमार टेलर
मेरी रामगढ़ में नई नई पोस्टिंग है अभी अभी मेने ज्वाइन किया था बाबू ने मुझे लिखित में बताया कि 14 ट्रासंफार्मर चोरी हो गए जिस पर मेरे द्वारा एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है जिसमे हमने एफ आई आर में लिखा है कि 3 से 8 नवम्बर के बीच 14 ट्रांसफार्मर चोरी हुए है
कनिष्ठ अभियंता राहुल मीना
मुझे सस्पेंड कर दिया गया है अखबार में छपी न्यूज की कटिंग से लग रहा है मुझे इसी मामले में सस्पेंड किया गया है । जबकि स्टोर की जिम्मेदारी सहायक अभियंता के अधीनस्थ होती है । और में उस दौरान ग्रामीण जे ई एन था।