गंदे पानी के निकासी का उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण उक्त सड़क मार्ग बार-बार हो रहा है क्षतिग्रस्त
रतनगढ़-चूरू सड़क मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़-चूरू सड़क मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशान वाहन चालक है। रतनगढ़ स्थित चूरू बस स्टैंड से निकलते ही जाट कॉलोनी के पास काफी दिनों से सड़क क्षतिग्रस्त है। उससे आगे दयालु मंदिर के पास, गांव गौरीसर से पहले भी सड़क कई जगहों से क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को विभाग ने गत महिनों में दुरूस्त भी करवाया था, लेकिन उक्त स्थान पर आने वाले गंदे पानी का उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण उक्त सड़क मार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है। उक्त स्थान पर आने वाले गंदे पानी का स्थाई समाधान होने के बाद ही उक्त सड़क मार्ग को दुरूस्त करवाने पर इस समस्या से निजात मिल सकेगी। रतनगढ़ से चूरू सड़क मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं तथा इन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर कांग्रेस नेता इंद्रराज खीचड़ ने भी पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत करवाया है।