दो पुत्रियो कों वरीयता अनुसार की शर्त हटा दी गई है
चूरू, सैनिक कल्याण विभाग की ओर से हवलदार रैंक तक के गौरव सैनिकाें एवं उनकी विधवाआें को सूचित किया गया है कि केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा दो पुत्रियों की शादी की सहायता राशि रुपए 50 हजार दी जा रही है, उसमें दो पुत्रियो कों वरीयता अनुसार की शर्त हटा दी गई है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि अब दो कोई भी पुत्री की शादी की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए के.एस.बी की साईट पर ऑनलाईन आवेदन करते समय सभी दस्तावेज मूल अपलोड करें व डिस्चार्ज बूक के सभी पेज अपलोड करें। इसी तरह शिक्षा छात्रवृत्ति भी कोई भी दो बच्चों की प्राप्त कर सकते हैं। शादी की सहायता एवं शिक्षा छात्रवृत्ति हेतु केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की साईट पर ऑन लाईन आवेदन कर इस सहायता का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।