झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

काले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले

सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले नकली देसी घी के काले कारोबारियों की दुकानों को सीज करने और आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने की मांग की है। एक ओर जहां मानव जीवन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने की कवायद की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सूरजगढ़ क्षेत्र में लोगों को नकली घी के रूप में जहर देकर मारने की साजिश रची जा रही है। दौलत के लालच में लोग कहां तक गिर जाते हैं, कितने शर्म की बात है। कस्बा सूरजगढ़ में काफी समय से नकली देसी घी का व्यापार बड़े पैमाने पर हो रहा है। क्षेत्रवासियों को देशी घी के नाम पर जहर दिया जा रहा है। लोगों के स्वास्थ्य और मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नकली देसी घी के काले कारोबार में कई बड़े-बड़े व्यापारी लिप्त हैं। गत दिनों जिला स्पेशल टीम, क्यूआरटी व स्थानीय पुलिस ने कस्बे के वार्ड 10 में नकली देसी घी बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। जहां से पुलिस ने कई लाखों का तैयार माल जप्त किया व नकली घी बनाने के काम में लिए जाने वाले हार्पिक, फिनाईल सहित अन्य जहरीले सामान की जब्ती कर आरोपी नरेश गुड़गुड़ी को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर सूरजगढ़ मंडी के मुरारी हलवाई की दुकान पर छापा मारकर वहां से वहां से भारी मात्रा में ब्रांडेड माल की पैकिंग में नकली देसी घी बरामद किया गया। आरोपी अमूल, सरस व अन्य ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में नकली घी ही बेचते थे। जिस तरह से नकली देसी घी का काला कारोबार बड़े पैमाने पर काफी समय से हो रहा था, उससे साफ जाहिर है कि इसमें प्रशासन की लापरवाही रही है या फिर इस काले कारोबार में भ्रष्ट अधिकारियों का सहयोग रहा है। नकली देसी घी की अवैध फैक्ट्री का खुलासा होने के बावजूद भी प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। मंडी में मुरारी हलवाई की दुकान पर बड़ी मात्रा में नकली देसी घी बरामद हुआ था। उसकी दुकान को उसी समय सीज किया जाना चाहिए था। जो काला कारोबारी नकली देसी घी बेच सकता है; वो अन्य सामान भी नकली और मिलावट का बेच सकता है। उस की दुकान के अन्य सामान की जांच होनी चाहिए थी। फूड इंस्पेक्टर को सारे शहर की दुकानों की जांच करनी चाहिए। जिले के कई शहरों में नकली देसी घी की बड़ी मात्रा में सप्लाई हुई है, सभी जगह पर जांच की जानी चाहिए थी। पूछताछ में आरोपी नरेश गुड़गुड़ी ने कई व्यापारियों के नाम लिए हैं। लेकिन उन काले कारोबारियों को नकली माल छिपाने का मौका मिल गया। जिसकी वजह से उनको बचने और बचाने का मौका मिल रहा है। मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले मौत के सौदागर काले कारोबारी चिड़ावा, पिलानी, झुंझुनू, बुहाना, सिंघाना, सुल्ताना सहित हरियाणा प्रदेश तक नकली देसी घी की सप्लाई करते थे। शहर में नकली घी की फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है। क्षेत्र के लोगों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात हुआ है।ज्ञापन के जरिये जिला कलेक्टर से नकली घी का व्यापार करने वाले सभी काले कारोबारियों को गिरफ्तार करने और उनकी दुकानों को सीज करने के साथ दोषी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button