प्रस्तावित नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी उपखंड के पहाड़ी क्षेत्र के सरपंचों व पूर्व सरपंचों ने नीमकाथाना विधायक को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में आने वाले सरपंच एवं पूर्व सरपंचों ने नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी को प्रस्तावित नीमकाथाना जिले में शामिल कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। सरपंच फॉर्म के अध्यक्ष एडवोकेट जतन किशोर सैनी बाघोली एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष मूलचंद सैनी दीपपुरा ने बताया कि प्रस्तावित नीमकाथाना जिले में शामिल करने के लिए नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें पहाड़ी क्षेत्र की सभी पंचायतें प्रस्तावित नीमकाथाना जिले में शामिल होना चाहती हैं। झुंझुनू जिला इन गांवों से 80-100 किलोमीटर दूर पड़ता है। जबकि नीमकाथाना मात्र 10 से 15 किलोमीटर दूर है। हमारा सभी व्यापारी की दृष्टि से व्यापार, अनाज मंडी, रेल सुविधा, रोडवेज बस सुविधा इत्यादि सभी सुविधाएं नीमकाथाना से जुड़ी हुई है। नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर 2 जनवरी 2023 को जयपुर में होने जा रही पदयात्रा में शामिल होने का भी आह्वान किया है। इस दौरान ककराना सरपंच ममता सैनी, चंवरा सरपंच धर्मराज सैनी, बाघोली पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, मणकसास सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल फौजी, पापड़ा सरपंच राजेंद्र प्रसाद यादव, सराय सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मीणा, जोधपुरा सरपंच रोहिताश सैनी, छाजू राम वर्मा सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद थे।