एसएफआई ने किया रीट मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
प्रदेश संयुक्त सचिव सोनू जिलोवा के नेतृत्व में प्रदर्शन, आरोप रीट धांधलियों में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा का हाथ
रीट मामले की सीबीआई से जांच की मांग
झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर आज प्रदेशव्यापी आह्वान पर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। एसएफआई के प्रांतीय संयुक्त सचिव सोनू जिलोवा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद सोनू जिलोवा ने कहा कि छह जनवरी को जिस तरह से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे एसएफआई के नेताओं को सरकार ने गिरफ्तार कर झूठे मुकदमे लगाए है। उसके विरोध में आज यह प्रदर्शन किया है। एसएफआई की मांग है कि रीट के पद 50 हजार किए जाए। रीट धांधलियों की जांच सीबीआई से कराई जाए। ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो। जिलोवा ने आरोप लगाया है कि रीट में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने जमकर धांधलियां की है। जिससे लाखों युवाओं के सपनों को सौदा किया गया है।