झुंझुनूताजा खबर

राजकीय विद्यालय कुम्हारों का बास में वितरित की पाठ्य सामग्री

आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वधान में

झुंझुनू, राजस्थान के झुन्झुनूं जिले में सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत गाँव कुम्हारों का बास के राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय में आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वधान में गाँधी परिवार के सदस्य विकास कुमार के सौजन्य से पूज्य पूर्वज स्वर्गीय बजरंगलाल गाँधी की स्मृति में निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, नेताजी चिरंजीलाल कुमावत, राजेंद्र कुमार व सुनिल गाँधी द्वारा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माया शर्मा व विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में सभी बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल इरेज़र, रबड़, डिक्शनरी व अन्य पाठ्य सामग्री का निःशुल्क वितरण किया। पाठ्य सामग्री पाकर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा- वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सरकारी विद्यालयों में सिर्फ गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं। सरकार को सरकारी स्कूलों की स्थिति को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। सुविधाओं के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। शिक्षा और सरकारी संस्थानों के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। इसलिए हर जिम्मेदार नागरिक को सरकारी शिक्षण संस्थानों की स्थिति सुधारने और गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए आगे आना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माया शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा- भामाशाहों व ग्रामवासियों के जनसहयोग से गरीब परिवारों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा हासिल कर गाँव, समाज और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। लॉकडाउन और लंबे कोरोनाकाल की वजह से गरीब परिवारों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बच्चों की पढ़ाई में भी व्यवधान आया है। हम विद्यालय के बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध कराते हुए अच्छी शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं। भविष्य में विद्यालय का परिणाम अच्छा रहेगा। अध्यापक महेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया व बच्चों को शिक्षा संबंधी ज्ञानवर्धक जानकारी दी। इस मौके पर नेताजी चिरंजीलाल कुमावत, माय शर्मा, शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश कटेवा, अध्यापक महेंद्र शर्मा, अध्यापिका शर्मिला, अध्यापिका मंजुलता, प्रबोधक कमला देवी, कृष्ण कुमार, धर्मपाल गाँधी, राजेंद्र कुमार, सुनील गांधी, सुशील कुमार खाटीवाल, दिनेश कुमार, अंजू गांधी, अमित कुमार, तीजा देवी, माहिर आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button