झुंझुनू को लेकर विधायक दिव्या मदेरणा ने कही बड़ी बात
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का है मामला
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर अब जारी किया है वीडियो
झुंझुनू, राजस्थान के ओसियां विधानसभा क्षेत्र से विधायक दिव्या मदेरणा ने झुंझुनू को लेकर बड़ी बात कही है। यह पूरा वाक्या पिछले दिनों राजस्थान से गुजरी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का है। दरअसल आपको बता दें कि 19 दिसंबर को जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी रात में अलवर में रुके थे। तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता आपस में खुशनुमा माहौल में बातचीत कर रहे थे जिसमें सचिन पायलट भी उपस्थित थे। इस समय का वीडियो कांग्रेस द्वारा अब सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। जिस सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी लोग बातचीत कर रहे हैं उसे लगता ही नहीं कि कांग्रेस में कहीं कलह भी है। जब यह चर्चा जारी थी तब राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान के जो युवा हैं सही मायने में इन्होंने अग्निवीर को समझा है और यह समझते हैं कि यह इस योजना में ठगे जा रहे हैं। इस पर विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि हमारे यहां पर एक जिला है झुंझुनू सारे फौजी भी वहां से हैं टीचर भी वहां से हैं डॉक्टर भी वहां से हैं। इसलिए हम बाड़मेर के इलाके में ट्रांसफर बंद रखते हैं। ज्यादातर इसी डिस्ट्रिक्ट से आते हैं। यहां की साक्षरता दर बहुत ज्यादा ऊंची है। साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए कहा कि हमारे राजनीतिक आइक्यू हाई है जबकि लिटरेसी रेट हमारी लो है। वहीं सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया भी इस मीटिंग में उपस्थित थी उन्होंने कहा कि आपने यात्रा के दौरान किसानों से अच्छी कनेक्टिविटी की है जिसमें आपने कहा था कि जब मैं किसानों से हाथ मिलाता हूं तो मुझे पता चलता है कि उन्होंने कितनी ज्यादा मेहनत की है।