स्कूल से घर आ रही नाबालिगा का अपहरण कर किया गैंगरेप
प्रकरण को लेकर लोगों में दिखाई दिया आक्रोश, बाजार को बंद कर निकाला लोगों ने मौन जुलूस
जिला अस्पताल से देर रात नाबालिगा को किया बीकानेर रैफर, एडिशनल एसपी जगदीशचंद्र बोहरा ने भी किया मौका मुआयना
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ तहसील के एक कस्बे में स्कूल से अपने घर जा रही 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने की घटना के विरोध में शनिवार को बाजार बंद रहे। लोगों ने मौन जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया। कस्बे के गांधी चौक से शुरू हुआ जुलूस मुख्य मार्गों से होता हुआ पुलिस चौकी पहुंचा, जहां पर लोगों ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन दिया, जिसमें दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ता भी मौके पर तैनात रहा। वहीं एडिशनल एसपी जगदीशचंद्र बोहरा ने घटना स्थल का जायजा लिया। घटना को लेकर नाबालिगा के चाचा ने पुलिस थाना में मुकदमा भी दर्ज करवाया है। मामले के अनुसार नाबालिगा हाई स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। 23 दिसम्बर को वह हमेशा की तरह अपने घर से सुबह 9 बजे स्कूल गई थी। स्कूल की जब आधी छुट्टी हुई, तो करीब डेढ़ बजे उसका भाई घर पर आया, जिसने चाचा को बताया कि कुछ लोग दीदी को उठाकर ले गए हैं। तब नाबालिग लड़की का चाचा अपनी भतीजी को तलाश करता हुआ हवाई पट्टी की तरफ गया। जहां उसने अपनी भतीजी की तलाश की तो उसने देखा की एक कींकर के पेड़ के नीचे उसकी भतीजी जमीन पर पड़ी हुई थी और पांच व्यक्ति उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे। आरोपियों ने जब चाचा को देखा तो मौके से भागने लगे। जिनमें से तीन जनों को चाचा ने पकड़ लिया। इसी दौरान छात्रा को ढूंढते हुए अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रतनगढ पुलिस मौके पर पहुंची, जिस पर लोगों ने तीनों लड़कों को उनके हवाले कर दिया, वहीं दो अन्य मौके से फरार हो गए। नाबालिगा को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसे होश नहीं आने पर डॉक्टरों ने शुक्रवार की देर रात बीकानेर रैफर कर दिया। एडिशनल एसपी ने बताया कि घटना में लिप्त सभी युवकों को राउंडअप कर लिया गया है।