Breaking Liveचिकित्साझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू की सड़कों पर डॉक्टरों ने लगाए ठुमके, जिले के सभी निजी हॉस्पिटल आरटीएच से बाहर

डॉक्टर्स ने निकाला विजय जुलूस, झुंझुनू जिले के सभी निजी चिकित्सालय हुए आरटीएच से बाहर

झुंझुनू गांधी चौक से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाला गया विजय जुलूस

आंदोलन के दौरान जिला कलेक्टर को सौंपी गई चाबियां वापस ग्रहण की

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय की सड़कों पर आज डॉक्टर्स को भी ठुमके लगाते हुए देखा गया और लगाएं भी क्यों नहीं। एक लम्बे आंदोलन के बाद उन्हें यह सफलता हाथ लगी है। डॉक्टरों ने इस ख़ुशी का कारण बताया कि हमने जो टारगेट निर्धारित किया था। नो आरटीएच हमने जिले में इसको 100% अचीव कर लिया है। दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल मुख्य सचिव के साथ वार्ता होने के पश्चात निजी चिकित्सकों द्वारा चल रहा आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी गई थी। झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज चिकित्सकों ने गांधी चौक से लेकर झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट तक विजय जुलूस धन्यवाद यात्रा के रूप में निकाला। इस दौरान डॉक्टर के साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी डीजे की धुन पर नाचते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। रास्ते भर पटाखों के धमाकों के बीच गुलाल उड़ाते हुए पूरा माहौल ऐसा कर दिया कि मानो आज डॉक्टरों के होली आई है। झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर निजी चिकित्सकों द्वारा एक सभा भी आयोजित की गई और आंदोलन के दौरान निजी अस्पतालों की सौंपी गई चाबियां भी झुंझुनूं जिला कलेक्टर से वापस ली गई। इस अवसर पर डॉ कमल चंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले तो हम जनता से क्षमा मांगते हैं कि हमारे आंदोलन के चलते उन्हें समस्या का सामना करना पड़ा। वही उनका कहना था कि झुंझुनू जिले के सभी अस्पताल आरटीएच से बाहर हो गए हैं। इस प्रकार से आरटीएच को लेकर हमारी जो मांग थी हमने इसको 100% अचीव किया है। हम आंदोलन को समाप्त कर रहे हैं और फिर से जनता की सेवा में हाजिर हैं।

Related Articles

Back to top button