विवाहिता का सीकर जिले में है पीहर वही चूरू जिले में है ससुराल
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ तहसील के गांव कादिया में 25 वर्षीय विवाहिता का कुंड में शव मिलने के मामले ने कल नया मोड़ ले लिया तथा मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से मृतका के शव का पुन: पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद ससुराल पक्ष ने यह बात कहते हुए शव लेने से मना कर दिया कि मृतका के फोन की कॉल डिटेल निकलवाकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद पुलिस ने शव को पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया तथा फतेहपुर तहसील के गांव ढाढण में मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील गांव कादिया निवासी 38 वर्षीय ने पुलिस को रविवार को रिपोर्ट दी थी कि उसका छोटा भाई पिछले एक वर्ष से विदेश में कार्य कर रहा है। उसके छोटे भाई की 25 वर्षीय पत्नी अपनी दो पुत्रियों के साथ खाना खाकर शनिवार की रात सो गई। विवाहिता के पास उसका 15 वर्षीय भतीजा भी सोता है। रात को भतीजे ने लाईट जलाकर देखा, तो विवाहिता के पास एक व्यक्ति और बैठा हुआ मिला, जो उसे देखकर वहां से भाग गया। सुबह परिजनों को विवाहिता नहीं मिली, तो इधर-उधर तलाश किया, जिस पर घर में बनी कुंड में लाश दिखाई दी। ग्रामीणों के सहयोग से विवाहिता की लाश को बाहर निकाला। उसे शक है कि रात के किसी समय विवाहिता के पास जो व्यक्ति आया था, उसकी बदनामी के डर से उसने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर ससुराल पक्ष के सुपुर्द कर दिया। लेकिन इस दौरान पीहर पक्ष के लोगों ने मृतका के भाई के विदेश से आने के बाद अंतिम संस्कार करने की बात कही। लेकिन सोमवार को पीहर पक्ष के लोग इस प्रकरण में पुलिस थाना पहुंचकर हत्या का मामला दर्ज करने एवं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम पुन: करवाने की मांग करने लगे। लेकिन पुन: पोस्टमार्टम के लिए जिला कलेक्टर की अनुमति जरूरी है, जिस पर कलेक्टर द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के बाद पुलिस ने शव का मंगलवार को पुन: पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए लाश ससुराल पक्ष के लोगों के सुपुर्द करनी चाही, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने यह बात कहते हुए शव लेने से इनकार कर दिया कि मृतका के कॉल डिटेल खंगालकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। आखिरकार पुलिस ने समझाइश करते हुए शव पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट