Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – फाल्गुन की मस्ती से सरोबार प्रवासी भारतीय भी पहुंचे होली मनाने

प्रतिवर्ष होली मनाने आते हैं सुजानगढ़

चूरू [सुभाष प्रजापत ] होली के पर्व पर देर रात्रि तक चंगो कि थाप पर चंग नृत्य देखने को मिल रहे हैं,जिसे देखने के लिये दर्शकों का हुजूम उमड़ रहा है।स्थानीय कलाकारों द्वारा रंग बिरंगी पोशाकों में पुरुष महरी बनकर नाचते हैं।होली के अवसर पर अपनी राजस्थानी परंपराओं का निर्वहन करने के लिए प्रति वर्ष रंगों के पर्व होली पर प्रवासियों की भीड़ जुटती है, देश के हर कोने से प्रवासी भारतीय यहाँ आकर होली के पर्व का नाच गाकर आनंद उठाते हैं।प्रवासी नागरिक विनीत सेठिया ने बताया कि उत्साह व उमंग व रंगों का प्रतीक पर्व हमे अपनी मातृभूमि की और खींच लाता है।होली के रसिया विभिन्न प्रकार के स्वांग रचते हैं,पुरूष महिलाओं के स्वांग रचकर होली में चार चांद लगाते हैं, जिसे देखने के लिये दूर दराज से लोग आते हैं।सेठिया ने बताया कि यही सब देखने के लिये व मात्रभूमि के लगाव के कारण हम प्रतिवर्ष होली मनाने सुजानगढ़ आते हैं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button