Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – डीएसपी के 6 लाख रुपए वसूली करने के मामले ने पकड़ा तूल

पीड़ितों ने सबूत दिखाए हैं कि किस तरह डीएसपी ने 6 लाख रुपए मांगे

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर थाने में हरियाणा से आए युवकों को टोल विवाद में छोड़ने की एवज में डीएसपी के 6 लाख रुपए वसूली करने का मामला तूल पकड़ रहा है। पीड़ितों ने सबूत दिखाए हैं कि किस तरह सरदार शहर डीएसपी ने 6 लाख रुपए मांगे। फिर बीजेपी पार्षद के जरिए ऑनलाइन लेनदेन किया गया।मामले की जांच कर रहे राजगढ़ डीएसपी प्रशांत किरण ने भी डीएसपी अनिल की भूमिका को संदिग्ध माना है। जांच रिपोर्ट में बताया है कि पीड़ितों से वसूली की गई है। रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी ने आरोपी डीएसपी अनिल माहेश्वरी को एपीओ कर दिया है।पीड़ित अमन जाट निवासी धनोरा (हरियाणा) ने रिपोर्टर को बताया- मैं 16 सितंबर को दोस्तों के साथ बीकानेर के गांव गुसाईंसर में अपने दोस्त गोरधन के घर पर हनुमानजी के रोट में शामिल होने जा रहा था। हम अपनी गाड़ियों से टिडीयासर टोल पर पहुंचे। हमारे ग्रुप की 5 गाड़ियों में से 4 पर फास्ट टैग लगा था, जबकि एक पर फास्ट टैग नहीं था। इस पर टोल वाले ने एक गाड़ी का डबल टोल मांगा। जिस पर कहासुनी हो गई।इसके बाद हम अपनी पांचों गाड़ियों को लेकर लखासर टोल पर पहुंचे, जहां हमारी गाड़ियों पर पत्थर मारे गए। पथराव के कारण गाड़ियों के शीशे टूट गए।पीड़ित अमन जाट ने बताया- इसी दौरान हमें थाने में एक व्यक्ति मिला। उसने अपना नाम मदनलाल बताया। उसने कहा कि डीएसपी मेरा जानकार है, मैं तुम्हें छुड़वा दूंगा। कुछ देर बाद मदनलाल मुझे बुलाकर डीएसपी के पास ले गया, जहां डीएसपी ने मुझसे साढ़े सात लाख रुपए मांगे। मैंने 1 लाख रुपए नकद डीएसपी अनिल माहेश्वरी को दिए। तभी डीएसपी ने कहा कि बकाया रुपए मदनलाल आपको जो खाता नंबर बताए, उस पर फोन-पे करवा दो। इसके बाद तुम्हें छोड़ दिया जाएगा। उधर, हरियाणा के युवकों से रुपए के लेनदेन का मामला सामने आने के बाद सरदारशहर के भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मदनलाल ओझा ने भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सरदार शहर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही। शेखावाटी लाइव के लिए सरदारशहर से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button