Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – घने कोहरे के कहर चलते एक के बाद एक तीन वाहनों की हुई भिड़ंत

रतनगढ़ में  छाया घना कोहरा बना हादसे का कारण, ओवरटेक कर रहे कनटेनर से पिकअप की हुई भिड़ंत

कोहरे के चलते पीछे आ रही एक पिकअप और टकराई, एनएच 11 पर भरपालसर ओवरब्रिज की है घटना

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में मंगलवार की सुबह छाए घने कोहरे के चलते नेशनल हाइवे पर एक के बाद एक तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ की ओर से एक कनटेनर बीकानेर की तरफ जा रहा था। नेशनल हाइवे 11 पर भारपालसर के पास ओवरब्रिज पर कनटेनर ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप को रोंग साइड में आकर कनटेनर के चालक ने टक्कर मार दी। घटना के कुछ देर बाद पीछे से आ रही एक और पिकअप की हादसे का शिकार हुई पिकअप से भिड़ंत हो गई। सूचना पर हैड कांस्टेबल शिवभगवान मौके पर पहूंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि दोनों पिकअप श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लालमदेसर की है, जो रतनगढ़ में बाजरी की खरीददारी करने के लिए आ रहे थे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे के बाद कनटेनर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस तीनों वाहनों को राजलदेसर थाना लेकर आ गई। घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button