धुआं उठता देख मौके पर लगी लोगों की भीड़
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में चूरू सड़क मार्ग पर रविवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक दुकान से लोगों ने धुंए का गुब्बार उठता हुआ दिखाई दिया। गो सेवा कर अपने घर लौट रहे पार्षद रामगोपाल चौधरी ने घटना की सूचना नगरपालिका दमकल व जोधपुर डिस्कॉम को दी तथा मौके पर उपस्थित लोगों ने दुकान मालिक को बुलाया। अफरा-तफरी के बीच दमकल ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। मामले के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 35 निवासी विनोद माली चूरू रोड पर चुंगीनाका के पास चाय पानी की दुकान संचालित करते हैं, जिसमें रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान बंद होने के कारण धुएं का गुब्बार उठने लगा, तो घटना का पता चला। घटना के बाद लोगों की सहायता से आग पर निजी साधनों से पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान दमकल भी मौके पर पहुंच गई तथा आग पर पूर्णतया काबू पाया गया। घटना में व्यापारी को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। इससे पूर्व पास ही में परमाणाताल के पास लगे ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ बिजली आपूर्ति गुल हुई थी तथा दुकान के पास लगे बिजली के तारों से चिंगारियां उठी थी। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट