नगरपालिका की दमकल पहुंची मौके पर, 10 मिनट बाद आग पर पाया काबू
रतनगढ़, केंद्र सरकार की 17 जनकल्याणकारी योजनाओं की आमजन को जानकारी देकर उन्हें लाभांवित करने के उद्देश्य से रतनगढ़ तहसील में भ्रमण कर रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ में आज आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई तथा नगरपालिका की दमकल को सूचना दी। सूचना पर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामले के अनुसार मंगलवार को रतनगढ़ की ग्राम पंचायत भावनदेसर व रतनादेसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविरों का आयोजन हुआ था। शिविर समाप्ति के बाद मंगलवार की शाम रथ रतनगढ़ लौट रहा था। नूवां रोड पर शहर से करीब दो किलोमीटर दूर अचानक रथ में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई तथा दमकल को सूचना दी। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उल्लेखनीय रहे कि रथ एक ट्रक में सजाया हुआ है, जिसमें प्रचार सामग्री, एलईडी, जनरेटर रखा हुआ था, जो आग की भेंट चढ़ गया तथा एलईडी को सुरक्षित बचा लिया गया। एसडीएम अभिलाषा ने बताया कि चालक के अनुसार आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट