ताजा खबरसीकर

घाटवा ग्राम पंचायत के सभी राजस्व ग्रामों में निकाली अक्षत कलश यात्रा

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] मंगलवार को अक्षत कलश यात्रा ग्राम घाटवा के सभी राजस्व ग्रामों के साथ ही ग्राम ईरनियां में भी गाजे बाजे के साथ निकाली गई। घाटवा धर्म जागरण समिति के कार्यकर्ता अक्षत कलश रथ के साथ सवेरे 10:30 बजे गोगाजी महाराज मंदिर श्यामनगर पहुंचे, जहां पर कलश पूजन कर पुजारी हनुमान जी एचरा, माल जी थोरी, सोहन जी थोरी की अगुवाई में कलश यात्रा श्रीकृष्ण मंदिर मानजी की ढाणी पहुंची जहां पर मदन जी यादव, श्याम जी यादव, गोविंद जी यादव सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति के साथ यात्रा बालाजी मंदिर पहुंची। बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दोनो राजस्व ग्रामों की यात्रा का समापन हुआ। दोपहर 01 बजे राजस्व ग्राम रिक्शा की अक्षत कलश यात्रा बाढ़ वाले बालाजी मंदिर से शुरू हुई, जो गाजे बाजे के साथ रिक्शा स्थित शिव मंदिर पहुंची। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में रामभक्तो एवं मातृशक्ति ने भाग लिया। इसी प्रकार ग्राम करनीपुरा की यात्रा टीबा बालाजी मंदिर से शुरू होकर ग्राम के माताजी मंदिर तक पहुंची। ग्राम ईरनियां में बालाजी मंदिर से यात्रा शुरू होकर नवनिर्मित ठाकुरजी मंदिर तक पहुंची, जिसमें भी सैकड़ों की संख्या में रामभक्त सम्मिलित हुए। यात्रा का अंतिम पड़ाव गांधीग्राम रहा, जहां पर बेल्या वाले बालाजी मंदिर से ग्राम के मुख्य चौक में स्थित बालाजी मंदिर में पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ। इन सभी ग्रामों में यात्रा में शामिल संतो का सम्मान किया गया साथ ही वर्ष 1990 व 1992 में श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले घाटवा कस्बे के मुरलीमनोहर पारीक थे, जिनके देहांत उपरांत उनके पुत्र एडवोकेट रमेश पारीक का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में धर्म जागरण समिति घाटवा के अध्यक्ष अर्जुन सिंह शेखावत, उपसरपंच सुरेंद्र सिंह शेखावत, प्रभारी सुरेश कटारिया, अर्जुन जांगिड़, गौ सेवा प्रमुख मदन लाल शर्मा, जुगल पंडित, गोपाल शर्मा, अशोक स्वामी, रवि पायलट सहित कार्यकर्ता व अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button