चुरूताजा खबरवीडियो

Video News – वन विभाग ने तोड़ी नगर पालिका की सड़क, चेतावनी अपना अतिक्रमण हटा लो हमने तोड़ा तो वसूलेंगे खर्चा

वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण मामला, विभाग के सर्वे में पाए गए हैं 35 अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाने हेतु विभाग ने दिए नोटिस

स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर होगी कार्रवाई, कार्रवाई का खर्चा भी विभाग करेगा वसूल

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] वार्ड संख्या 1, 2, 9 व 10 में वन विभाग की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए विभाग द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। दो दिन पूर्व विभाग ने नगरपालिका द्वारा बनाई गई सड़क को भी तोड़ दिया तथा सर्वे कर 35 अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस भी जारी किया है। विभाग द्वारा दिए गए समय पर यदि इन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो विभाग कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई के दौरान आने वाला खर्च भी अतिक्रमणकर्ताओं से वसूल किया जाएगा। मामले के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 1, 2, 9 व 10 से वन विभाग की भूमि सटी हुई है। इस भूमि पर बसी आबादी के आवागमन के लिए करीब एक वर्ष पूर्व नगरपालिका द्वारा सड़क का निर्माण करवाया गया था। उस दौरान वन विभाग ने पालिका को पत्र प्रेषित कर भूमि उनके अधीनस्थ होने का दावा किया था, लेकिन पालिका ने अपनी बात कहते हुए उक्त भूमि को पालिका क्षेत्र के अधीनस्थ बताया। दोनों विभागों द्वारा प्रशासन की मध्यस्थता में भूमि का सीमांकन करवाया गया, तब उक्त भूमि वन विभाग के अधीनस्थ होना पाया गया। बार-बार संपर्क पोर्टल पर शिकायतें दर्ज होने तथा अतिक्रमण बढ़ने पर विभाग ने दो दिन पूर्व कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पालिका द्वारा निर्मित सड़क को जेसीबी से तोड़ दिया। साथ ही सर्वे कर इस क्षेत्र में 35 अतिक्रमण भी चिन्हित किए हैं, जिन्हें हटाने के लिए वन विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। रेंजर नागेश पुरोहित ने बताया कि यदि उक्त लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान जो राशि खर्च होगी, उसे अतिक्रमणकर्ताओं से वसूल की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के लिए शीघ्र ही एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button