सभी कार्यक्रमों की तिथियां आगे खिसकाई
झुंझुनू, कंठ कोकिला भारत रत्न से सम्मानित संगीत गायिका लता मंगेशकर के आकस्मिक निधन से संपूर्ण भारत वर्ष में शोक की लहर है। केंद्र सरकार के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित समस्त कार्यक्रम निरस्त किए गए हैं । भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि लता मंगेशकर के निधन पर पार्टी जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई में समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है एवं रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अल्पसंख्यक मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, एवं एससी मोर्चा द्वारा निर्धारित समस्त आंदोलन, प्रदर्शन आगामी दो दिवस के लिए निरस्त कर दिए गए हैं। शर्मा ने बताया कि ओबीसी जिला मोर्चा द्वारा आगामी 10 फरवरी को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।