अपराधझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – इस्लामपुर में घर में घुसकर मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, चार दिन का अल्टीमेटम

भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे बगड़ थाना

इस्लामपुर ग्राम पंचायत सरपंच और पंचायत समिति सदस्य पर जांच को प्रभावित करने और संदिग्ध भूमिका के लगे आरोप

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे में गत दिनों घर में घुसकर हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना को लेकर आज लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और ग्रामीणों ने भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्व में बगड़ थाने में जाकर विरोध जताया। इस अवसर पर बबलू चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में घुसकर एक महिला के साथ बाल खींच कर घसीटा गया और जब उसका पुत्र बचाव के लिए आगे आया तो आरोपी ने उसको लोहे के पाइप और सरियों से बुरी तरीके से पिटाई की। इसके बावजूद भी बगड़ पुलिस द्वारा 2 दिन तक उसका मेडिकल नहीं करवाया गया। भाजपा नेता बबलू चौधरी ने इस मामले में इस्लामपुर ग्राम पंचायत सरपंच और पंचायत समिति सदस्य की भूमिका पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे आरोपी को अपनी गाड़ी से जांच अधिकारी के समक्ष छोड़कर जाते हैं तथा पंचायत समिति सदस्य पीड़ित परिवार को जाकर धमकी देता है कि हमने तो उसको 151 में बंद करवा दिया और घर में घुसकर मारपीट के मामले में भी तुम कुछ नहीं कर पाओगे हम इसको दबा देंगे। बबलू चौधरी ने पुलिस को 4 दिन का इस घटना में त्वरित कार्रवाई करने को लेकर अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना था कि यह मामला बहुत ही संवेदनशील है जिस तरीके से इस्लामपुर गांव के जनप्रतिनिधि जांच को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं उनकी भूमिका संदिग्ध है। यदि 4 दिन में प्रभावी कार्यवाही नहीं होती तो इस हाईवे को जाम कर दिया जाएगा और बगड़ थाने का घेराव किया जाएगा। वही इस अवसर पर भाजपा नेता बबलू चौधरी ने बगड़ थानाधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध बताई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई नक्सली इलाका नहीं है क्षेत्र में 3-3 मर्डर हो जाते हैं। देर रात तक शराब की दुकानें खुली रहती हैं और अवैध दुकानें इनके द्वारा खुल गई गई है। भाजपा नेता बबलू चौधरी ने इस मामले को लेकर इस्लामपुर ग्राम पंचायत सरपंच और पंचायत समिति सदस्य की संदिग्ध भूमिका की भी जांच की मांग की है। वही बता दें कि जैसे-जैसे घटना को दिन बीतते जा रहे हैं क्षेत्र के लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली और मिलीभगत की आशंका के चलते आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 सितंबर को संतोष देवी के पुत्र राहुल सैनी के साथ आरोपी ने घर में घुसकर मारपीट की थी। मारपीट की भयानकता को उसके शरीर पर इतने दिन बीत जाने के बाद भी पड़े हुए निशानों को देखकर समझा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button