ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय ओलम्पिक खेलों की तैयारियों का लिया जायजा

सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व करने के दिए निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर डाॅ. अमित यादव ने शनिवार को जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय ओलम्पिक खेलों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार को खेलों के उद्घाटन की तैयारियांे, खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान दो दिन में तैयार करने, आवास व्यवस्था, भोजन, सांस्कृतिक संध्या सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने स्टेडियम में खेलों के लिए बनाए गए कबड्डी के तीन, खो-खो के दो, टेनिस क्रिकेट के तीन, वाॅलीबाॅल के दो, शूटिंग बाॅल के लिए एक मैदान बनाए गए हैं जिनका निरीक्षण कर खेल अधिकारी को तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को ओलम्पिक खेलों के लिए मैच रैफरियों की नियुक्ति में निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।इस दौरान जिला खेल अधिकारी ने बताया कि हाॅकी खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के लिए दो मैदान प्रिंस एज्यूकेशन एकेडमी तथा मैट्रिक्स साईंस स्कूल गोकुलपुरा में तैयार करवाए जा रहे है।उन्होंने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में केवल महिलाएं ही तथा शूटिंग वाॅलीबाॅल खेल में केवल पुरूष ही भाग ले सकेंगे। उद्घाटन दिवस की सायं पर्यटन विभाग के सौंजन्य से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन प्रधानजी का जाव में किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीकर उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां, खेल विभाग के प्रशिक्षक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button