Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में एक ही दिन में 25 लाख की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

असली सोने के गहनों की आड़ में नकली गहने गिरवी रख देते थे वारदात को अंजाम

गिरोह सरगना 4 मुलजिम बापर्दा गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की पुलिस ने असली सोने के गहनों की आड़ में नकली गहने गिरवी रखकर ठगी करने वाली अंतर्राज्यीय टटलू गैंग का खुलासा किया है। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्याम सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह सरगना 4 मुलजिमो को बापर्दा गिरफ्तार किया है। गिरोह ने छ ठगी की वारदातें करना कबूल किया है। जिसमें उन्होंने 4000000 रुपए की ठगी की है। वही इस गैंग ने झुंझुनूं जिले में एक ही दिन में 4 वारदातें करते हुए 25 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रामचरण सोनी ने मुकुंदगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कि मेरी पुजा ज्वैलर्स दुकान पर विगत 4-5 माह से मुकेश नामक व्यक्ति जो स्वय को सवाई माधोपुर का बता स्वयं द्वारा प्याज के व्यापार में पैसे आवश्यकता बता 4-5 बार असली सोने जैसे जेवराती गहने गिरवी रख पैसे ले जाता और हर बार अलग-अलग आदमी औरते साथ में लाता था। 4 मई को मुकेश व उसके साथ एक व्यक्ति राजु मेरी दुकान पर आकर 22 सोने की हार की पातरियाँ गिरवी रख 1200000/ (बारह लाख) रुपये 10 मई को वापिस ब्याज सहित देने की कहकर उधार ले गया। जाते समय मेरे को आधार कार्ड की छायाप्रति दी जो नियत दिनांक को नही आने और मोबाईल स्वीच ऑफ मिलने पर शंका होने पर गिरवी सोने की पातरियों को तपाकर चैक किया तो चांदी जैसी नकली धातु की हो गई। ठगी की घटना मेरे दुकान स्थित सीसीटीवी में रिकार्ड है। इस रिपोर्ट पर थाना मुकुन्दगढ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान सरदारमल जाट थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ के जिम्मे किया गया। प्रकरण की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए जिला साईबर सैल के साथ एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मानवीय एवं तकनीकी साधनों, अनेक सीसीटीवी फुटेजों और काल डिटेल का अवलोकन कर सघन व गहन तलाश कर तकनीकी आधारों पर जिला झुंझुनूं, दिल्ली, गुडगांवा, मध्यप्रदेश कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अलवर आदि जगहों से आसुचनाओं का सकलन एवं तलाश कर प्रकरण का खुलासा किया। इस मामले में गिरिराज उर्फ गोविंद उर्फ मुकेश नायक जिला अलवर, दौलत सिंह उर्फ राजू नायक जिला अलवर, अतर सिंह उर्फ शिवकुमार जिला अलवर, डाल सिंह जिला अलवर को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने झुंझुनू जिले में मुकुंदगढ़, गुढ़ागोडजी के साथ नवलगढ़ में दो जगह ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

Related Articles

Back to top button