अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – प्याज के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 10 लाख का अवैध डोडापोस्त

डोडापोस्त की तस्करी कर रहे तीन गिरफ्तार

सदर पुलिस व जिले की डीएसटी टीम ने की कारवाई

चूरू,[सुभाष प्रजापत ] चूरु सदर पुलिस व जिले की डीएसटी टीम ने आज मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लाखों के अवैध डोडा पोस्त के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार चूरू एसपी राजेश मीणा के नेतृत्व में चलाए गए मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत आज डीएसटी व चूरू सदर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए टैंपू से 2 क्विंटल 30किलो अवैध डोडापोस्त व तस्करी में काम लिए गए टैंपू को जप्त किया है। इस दौरान पुलिस ने टेंपो की एस्कॉर्ट कर रही ब्रेजा कार को भी जप्त कर हरियाणा निवासी तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि जिला स्तर पर अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जारहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी व पुलिस थाना सदर टीम ने एन.एच 52 पर नाकाबंदी के दौरान चूरू की तरफ से आ रही ब्रेजा कार, जो टेम्पू नम्बर एचआर 62 ए 6527 की एस्कोर्ट कर रही को रुकवाकर चैक किया गया, तो टेम्पू नम्बर एचआर 62 ए 6527 मे भरे प्याज के बैग के नीचे छुपाकर ले जा रहे 230 किलो अवैध डोडा पोस्त छिलका परिवहन करते हुए मुल्जिम हरियाणा के टोहाना निवासी31वर्षीय कुलदीप सिंह जाट व हरियाणा के अग्रोहा निवासी 24वर्षीय संजय कुमार जाट एवं छतरिया की ढाणी निवासी 30वर्षीय मनदीप सिंह जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा जप्त अवैध डोडा पोस्त चितौड़गढ़ के पास गंगरार से हरियाणा ले जाना बताया गया है। जप्त शुदा डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत दस लाख रूपये है। सदर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच रतननगर एसएचओ जशवीर सिंह कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button