केरल से मक्का तक जा रहे हैं शिहाब पैदल हज यात्रा पर, पड़िहारा कस्बे में मेगा हाईवे पर उमड़ी लोगों की भीड़
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी रहा चाक-चौबंद, स्वागत के दौरान देखने को मिला साम्प्रदायिक सौहार्द
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ]कुछ करने का जब जुनून हो, तो पूरी कायनात उसे पूरा करने में जूट जाती है। ऐसा ही कुछ केरल के शिहाब के साथ हो रहा है। केरल के छोतूर का रहने वाला युवा शिहाब पैदल हज करने के लिए जा रहा है और वे 2023 तक हज पहुंचने का मिशन लेकर चले हैं। रतनगढ़ के पड़िहारा कस्बे में पहुंचने पर मेगा हाईवे पर सैकड़ों हिंदू व मुस्लिम भाइयों ने उनके दीदार में मेगा हाईवे पर खड़े हो गए तथा उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पुलिस सुरक्षा के बीच शिहाब सुजानगढ़ से चलकर अब रतनगढ़ क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। आपको बता दें शिहाब जहां से गुजरते हैं वहां पर पहले से ही सैंकड़ों लोग उनको देखने के लिए खड़े मिलते हैं और सैंकड़ों लोग उनको अगली स्टेशन तक पैदल ही छोड़ने के लिए भी जाते हैं। ऐसे में काफी बड़ा काफिला उनकी यात्रा में शामिल हो रहा है। लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को भी मशक्कत करनी पड़ती है।शिहाब पड़िहारा से निकलने के बाद एक होटल में थोड़ी देर के लिए रूके तथा जूस पिया और उसके बाद गंतव्य के लिए फिर से रवाना हो गए। इस दौरान सरपंच जगजीतसिंह राठौड़ के नेतृत्व में उनका स्वागत भी किया गया। लोगों की भीड़ देखते हुए वोलियंटर्स के साथ-साथ शिहाब की सुरक्षा में सब इंस्पेक्टर माणकलाल के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता भी तैनात है।