कल 30 दिसंबर को होगा मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह
जयपुर /झुंझुनू, राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था और कोई आधिकारिक रूप से खबर भी सामने नहीं आ रही थी लेकिन अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हरी झंडी मिल गई है और कल 30 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से यह कोई जानकारी सामने नहीं आई है कितने विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। जिसके चलते मंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में ही इन चेहरों से पर्दा उठेगा। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की शेखावटी लाइव की तरफ से हाल ही में न्यूज़ पोर्टल पर लोगों से उनका आकलन सामने रखने के लिए वोटिंग करवाई गई थी कि शेखावाटी क्षेत्र से भाजपा के जीतने वाले विधायकों में से किस-किस को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। इसमें नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने सर्वाधिक मत हासिल किये वहीं श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा दूसरे स्थान पर रहे। इस वोटिंग का पूरा रिजल्ट आप न्यूज़ पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों की बात करें तो झुंझुनू जिले से तीन बार विधायक रहे दिग्गज डॉक्टर राजकुमार शर्मा को चुनाव हराकर पहली बार विधायक बने नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। इसके साथ ही सीकर जिले के श्रीमाधोपुर सीट से झाबर सिंह खर्रा का नाम भी मंत्री पद के लिए पुख्ता माना जा रहा है ,वही शेखावाटी का जो क्षेत्र है यह जाट बाहुल्य माना जाता है और इसमें भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन कोई ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इसके चलते जाट वोटो को मैसेज देने के लिए चूरू विधायक हरलाल सहारण को भी मंत्री पद दिया जा सकता है। लेकिन केंद्रीय नेताओं ने अपने निर्णय से अभी तक जैसे लोगों को चौकाया है वैसे ही मंत्रिमंडल में कुछ आपको चौंकाने वाले चेहरे भी सामने देखने को मिल सकते हैं। वहीं लोगों में यह भी चर्चा है कि जिन सांसदों ने विधायक का चुनाव जीता है उनको भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी या नहीं। वहीं जो कद्दावर नेता रहे हैं उनमें से किन-किन को शामिल किया जाएगा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टीम में नए चेहरे कितने शामिल किए जाएंगे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट