Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरनीमकाथानाराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – उदयपुरवाटी को मैंने गोद ले लिया है – बोले मुख्य्मंत्री गहलोत

मैं राजस्थान के 36 कौम का माली हूं – गहलोत

उदयपुरवाटी कस्बे के सरकारी स्कूल खेल ग्राउंड में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा आयोजित हुई। जिसमें झुंझुनू नीमकाथाना जिले के कार्यकर्ताओं सहित आसपास के कांग्रेस पदाधिकारी तथा कांग्रेस के वर्तमान तथा पूर्व मंत्री व विधायकों ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब तथा असहाय लोगों को लाभान्वित किया है, साथ ही कांग्रेस की सरकार फिर से बनने पर सात बड़ी योजनाओं के गारंटी कार्ड घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेस प्रत्याशी भगवान राम सैनी के नेतृत्व में बड़ी पुष्प माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने उदयपुरवाटी को गोद ले लिया है, भगवान राम सैनी चुनाव नहीं लड़ रहे मैं स्वयं चुनाव लड़ रहा हूं। अब जीत के बाद भी धन्यवाद देने के लिए यहीं फिर आऊंगा। हमने प्यार, मोहब्बत से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में घर-घर तक विभिन्न प्रकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है। वृद्ध जन से लेकर अन्य सभी प्रकार की पेंशन से सभी को जोड़ने का काम किया है। जिस प्रकार से राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने घर-घर तक योजनाओं को पहुंचाकर गरीब तबके के लोगों को लाभान्वित किया है, ठीक इस तरह भारत सरकार भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए काम करे। जिस प्रकार से राजस्थान में बिजली के बिल का जीरो मूल्य आ रहा हैं। किसानों की बिजली फ्री करने से किसानों को राहत मिली है। फूड पैकेट लोगों के घर-घर तक पहुंचाकर गरीब एवं असहाय लोगों को राहत दी गई है। मुख्यमंत्री गहलोत ने जनसभा के दौरान पौंख के पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी टोडी के पूर्व सरपंच ख्यालीराम, नांगल के पूर्व सरपंच अर्जुन लाल वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया। मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि उदयपुरवाटी में हर मतदाता भगवान राम सैनी समझ कर अपना मत एवं समर्थन दें। जिससे भगवान राम सैनी को विजय बनाकर विधानसभा में पहुंचाने का सभी सर्व समाज सहयोग करें। जिससे आने वाले समय में आमजन को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान सर्व समाज के वर्तमान तथा पूर्व जनप्रतिनिधि एवं हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button