चिकित्साचुरूताजा खबर

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए जनप्रतिनिधियों का लें सहयोग – वर्मा

जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

चूरू, जिला कलेक्टर साँवरमल वर्मा ने कहा है कि जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर सहयोग लें, जिससे राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके। जिला कलेक्टर शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभगार में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड हैल्थ सहायक, आशा सहयोगिनी व एएनएम द्वारा किये जा रहे डोर-डोर सर्वे में वैक्सीनेशन से वंचित लोगों की बीसीएमओ ब्लॉक अनुसार सूची तैयार कर समीक्षा कर वैक्सीनेशन अभियान चलाएं। जिला कलक्टर वर्मा ने जिले में ब्लॉक अनुसार निर्धारित आरटीपीसीआर व रेपिड एंटीजन किट के सैम्पल लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक अनुसार लिये जा रहे सैम्पल आंकड़ों का भी रिव्यू किया। सैम्पल में पिछड़ रहे ब्लॉक को सैम्पल बढ़ाने के लिये निर्देशित किया गया। ब्लॉक अनुसार बनाये गये अधिकारियों से हर सप्ताह रिपोर्ट तैयार करवाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निजी चिकित्सा संस्थान को जोड़ने के लिये निर्देश दिए।

चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने बैठक में संस्थागत प्रसव बढ़ाने व नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे हुये बच्चों के समय पर टीकाकरण की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि जिले में लगवाये गये आक्सीजन प्लांट के सफल संचालन के लिये कार्मिकों की ट्रेनिंग करवाई जानी चाहिए। जिला कलक्टर ने जिले में संस्थागत प्रसव व टीकाकरण के आंकड़ों में पिछड़ रहे ब्लॉक में नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने राजश्री योजना में लाभार्थियों के भुगतान में आ रही समस्याओं पर चर्चा की तथा लगातार निर्देश के बाद भी सुधार नहीं करने वालों को सुधार करने के निर्देश दिये। राजश्री योजना की तीसरी किश्त के भुगतान के लिये पत्र लिखकर राज्य स्तर से निर्देश लेने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने ऑनलाइन जेएसवाई भुगतान समय पर करवाने के निर्देश दिये। जिले में ग्राम पंचायत, शहरी क्षेत्र के वार्डों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अनुसार लगाये गये कोविड हैल्थ सहायक को मूल स्थान पर पदस्थापित करने के निर्देश दिए।

  • फील्ड कार्मिकों के कामों की हो मॉनीटरिंग

जिला कलेक्टर ने टीकाकरण व चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण के निर्धारित लक्ष्य पूरे करने, निर्माणाधीन चिकित्सा संस्थान की कार्य प्रगति तथा ंटीकाकरण अभियान व क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने कोविड वैक्सीनेशन, संस्थागत प्रसव, मौसमी बीमारियों, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा, राजकीय अस्पताल रतनगढ़ के पीएमओ डॉ.राजेन्द्र गौड़, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा, आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया, जिला क्षय रोग निगरानी अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश, बीसीएमओ डॉ. हरकेश बुडानियां, डॉ. विकास सोनी, डॉ. मनीष तिवाड़ी, लेखाधिकारी प्रवीण सिंघल, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, संग्राम सिंह, जिला लेखा प्रबंधक सुरेन्द्र बराला, एनसीडी के समन्वयक प्रेमशंकर शर्मा, बीपीएम धर्मपाल मूंड, ओमप्रकाश, नेतराम, संतलाल, संजय व पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा सहित सभी सीएचसी प्रभारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button