Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – जन आक्रोश आंदोलन : भाजपाइयों ने जमकर निकाली भड़ास, झुंझुनू की चोरियों में लगा प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप

भाजपा की सभा में सुनाई दी झुंझुनू शहर में हो रही चोरियां एवं नगर परिषद में भ्रष्टाचार की गूंज

झुंझुनू में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जन आक्रोश आंदोलन

बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, बिजली पानी की कमी, सरकारी भर्तियों में हो रही धांधली सहित विभिन्न मुद्दों पर लेकर घेरा राज्य सरकार को

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के रोड नंबर 2 पर स्थित एक मैरिज गार्डन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज जन आक्रोश आंदोलन नाम से राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, बिजली पानी की कमी, सरकारी भर्तियों में हो रही धांधली का आरोप लगाते हुए एक सभा का आयोजन किया गया। जनाक्रोश आंदोलन की सभा में भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की। वहीं अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को एक टेंपो में जितनी सवारियां आती हैं उससे भी कम संख्या में समेटने की बात कही। सभा में प्रदेश के साथ झुंझुनू जिले के स्थानीय मुद्दे भी प्रमुखता से छाए रहे। भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने जनाक्रोश की सभा में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि झुंझुनू शहर के मोदियों की जाव के क्षेत्र में पिछले दिनों में लगातार 7 चोरियां हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस आज तक एक का भी खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है। वहीं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विशंभर पूनिया ने झुंझुनू नगर परिषद पर भ्रष्टाचार को लेकर आक्रमण करते हुए कहा कि नगर परिषद में पट्टे के लेनदेन को लेकर एक रेट फिक्स की हुई है। वही झुंझुनू की पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि जब-जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तब तब माफिया रूपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चांदी हो जाती है। सूरजगढ़ क्षेत्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की हवेलियों में दिनदहाड़े कब्जे किए जाते हैं। वही उनका आरोप था कि कांग्रेस के ज्यादातर कार्यकर्ता माफिया टाइप के हैं। झुंझुनू जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने संबोधित करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रशासन के साथ अनेक बैठकों में मैंने गर्मी से पहले ही जिले में पेयजल की कमी को लेकर सचेत किया था लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते पीने के पानी के लिए भी इस जिले की जनता को जगह जगह धरने का आयोजन करना पड़ रहा है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। सरकारी भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार के चलते युवा आज अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। सभा को सांसद नरेंद्र कुमार, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, राजेंद्र भाम्बू, राकेश शर्मा बगड़, पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, इंजीनियर प्यारेलाल ढुकिया, सुशीला सीगड़ा, बगड़ चेयरमैन गोविन्द सिंह, ओमेंद्र चारण, पूर्व विधायक धर्मपाल गुर्जर, सहित भाजपा के अग्रिम मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं नेताओं ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button