मंडावा में बायपास सड़क मार्ग की स्वीकृति के बाद कल शाम को उनका अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया था
करौली घटना का जिक्र करते हुए सांसद नरेंद्र कुमार की जुबान फिसल गई और उनके मुंह से निकल गया कि आगामी चुनाव में हमें बीजेपी को उखाड़ फेंकना है।
झुंझुनू, झुंझुनू के सांसद नरेंद्र कुमार अनेक बार समाचारों की सुर्खियां बनते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करौली घटना का जिक्र करते हुए सांसद नरेंद्र कुमार की जुबान फिसल गई और उनके मुंह से निकल गया कि आगामी चुनाव में हमें बीजेपी को उखाड़ फेंकना है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि भी नहीं करते है। मंडावा में बायपास सड़क मार्ग की स्वीकृति के बाद कल शाम को उनका अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे दरअसल वह कहना चाह रहे थे कि करौली कांड में जो हुआ है उसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आपसे यह बात छिपी नहीं है हमें कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है। लेकिन जुबान फिसलने से उनके मुंह से कांग्रेस के स्थान पर भाजपा निकल गया। बस फिर क्या था सांसद के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जाने लगा। हमने इस संदर्भ में कई भाजपा कार्यकर्ताओं के मन टटोला तो यह बात निकलकर सामने आई कि भाजपा सांसद नरेंद्र कुमार बिल्कुल सीधे-साधे जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। भाषा के प्रवाह में बोलते समय उनके मुंह से कांग्रेस के स्थान पर भाजपा शब्द निकल गया और अनजाने में गलती तो किसी से भी हो सकती है। भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक भाजपा का कार्यकर्ता दिन में न जाने कितनी बार भाजपा का नाम लेता है। ऐसी स्थिति में उसकी जुबान पर भाजपा शब्द निकलना कोई बड़ी बात नहीं है। यह त्रुटि वंश हुआ है जिसे उनके विरोधियों द्वारा ही तूल दिया जा रहा है। कई कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा सांसद नरेंद्र कुमार द्वारा जिला प्रमुख पद भाजपा की झोली में डालने के बाद से उनका कद बढ़ गया है जिसके चलते भी कई लोगों को परेशानी हो रही है। आजादी के बाद से पहली बार झुंझुनू जिला प्रमुख के पद पर भाजपा आसीन हुई है तब से विपक्षी पार्टियां भी सकते में हैं। वही हम आपको बता दें कि झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार के बयान पहले भी काफी बार विवादित रह चुके हैं जिनकी एक लंबी फेहरिस्त है लेकिन इस बार सारा खेल जुबान फिसलने के चलते ही हुआ प्रतीत होता है।