स्वास्थ्य मेले के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप का भी होगा आयोजन
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] अजीतगढ़ में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन कल मंगलवार उप जिला अस्पताल में सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा। मेले में चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन के स्वास्थ्य की जांच, परामर्श एवं योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। बीसीएमओ एवं पंचायत समिति प्रधान एडवोकेट शंकर लाल यादव, नायब तहसीलदार अजीतगढ़ उपजिला अस्पताल के पीएमओ डॉ ओपी वर्मा ने 26 तारीख को होने वाली चिकित्सा शिविर को लेकर वार्तालाप की एवं जगह का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डॉक्टर विष्णु भारद्वाज ,डॉ मनीष जांगिड़, डॉ नितिन अग्रवाल एवम अस्पताल स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे। श्रीमाधोपुर बीसीएमओ डॉ जेपी सैनी ने बताया कि टेली मेडिसीन के जरिये विभिन्न बड़ी बीमारियों का परामर्श और उपचार की सुविधा होगी। वहीं टीकाकरण के साथ बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच, मानसिक स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर श्री दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। उपखंड अधिकारी ने रक्त दान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेने एवं सभी लोगों से स्वास्थ्य मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।