बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जिला कलक्टर ने बालिकाओं को प्रदान किये ट्रेकशूट और किताबें
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि बालिकाओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए और अपना एक लक्ष्य तय कर बिना झिझक के उसकी प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को अपने कक्ष में जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं को ट्रैक शूट प्रदान किये और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण का भी एक उद्देश्य आपका मनोबल मजबूत करना है। बेहतर मनोबल के साथ आप कोई भी काम करेंगे तो उसमें निस्संदेह सफलता हासिल होगी। इस दौरान जिला कलक्टर ने संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की बालिकाओं को महात्मा गांधी जीवन दर्शन और सामान्य ज्ञान की किताबों के अलावा ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी प्रदान की।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त 75 बालिकाओं को ट्रैक शूट तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों की 665 बालिकाओं को व्यक्तिगत रूप से पुस्तकें और डिक्शनरी प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान जिला कलक्टर ने बालिकाओं से उनकी पढ़ाई लिखाई और दी जा रही सुविधाओं के बारे में बातचीत की और फीडबेक लिया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि, कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र महला, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, महिला अधिकारिता विभाग की पर्यवेक्षक कृष्णा आदि अधिकारी मौजूद थे।