सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने सभी बीसीएमओ इस संबंध में निर्देश दिए
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से 25 अप्रैल का विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इस दिन विभाग की ओर से कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने सभी बीसीएमओ इस संबंध में निर्देश दिए है कि दिवस के तहत निदेशालय के निर्देशानुसार गतिविधियों का आयोजन करें।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस पर बुखार के रोगियों की ब्लड स्लाइड एकत्रित की जाएगी। आमजन को जागरूक करने के लिए लार्वा प्रदर्शन कर जानकारी दी जाएगी। वहीं बडे जल स्रोतों में गम्बुशिया मछली छोड़ी जाएगी। आमजन को जागरूक करने के लिए आशा व एएनएम द्वारा जमा पानी को साफ करें, मच्छरों का नाश करें, डेंगू मलेरिया मुक्त राजस्थान करें, हर रविवार सूखा दिवस मनाना है, डेंगू और मलेरिया को दूर भगाना है, यदि पानी का ठहराव हुआ समझो मलेरिया का विस्तार हुआ आदि स्लोगन लिखे जाएंगे।