Video News – झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो का तंज हमारी हार से पहले ही मनाने लगे वे जश्न
हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद आज हुई मीडिया से रूबरू
झुंझुनू, झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो को हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद आज वह मीडिया से रूबरू हुई और इन्होंने अभी तक उनके खिलाफ जो कार्रवाई हुई उसको राजनीतिक से प्रेरित करार दिया। उनका कहना था कि 60 में से 53 पार्षदों के बहुमत से वह सभापति बनी। वहीं विपक्षी पार्टी लोकसभा, विधानसभा, सभापति लगातार चुनाव हारती आई। अब विधानसभा उपचुनाव सामने है तो उनके पास कोई मुद्दा नहीं था जिसके चलते इनको लगा कि कुछ तो किया जाए और इसी के चलते पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। लेकिन हाईकोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीएलबी द्वारा पद के दुरुपयोग मामले में सभापति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था जिसके दो प्रमुख बिंदु थे सभापति के ससुर तैयब अली द्वारा सरकारी गाड़ी का उपयोग, वहीं बगैर निर्माण स्वीकृति के चुरू रोड पर सड़क सीमा में कमर्शियल कंपलेक्स बनाने का भी इन पर आरोप था। इन्हीं दो बिंदुओं पर स्वायत शासन विभाग ने प्राथमिक दृष्टि से सभापति को आरोपी मानते हुए नोटिस जारी किया था। बता दें कि नगरीय विकास और स्वायत शासन मंत्री हाल ही में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में दौरे पर आए थे तो उन्होंने वहां पर बड़ा बयान दिया था जिसमें कहा था कि सोमवार को जयपुर की मेयर के मामले में और झुंझुनू की नगर परिषद सभापति के मामले में आपको कार्रवाई देखने को मिलेगी। उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि झुंझुनू नगर परिषद सभापति पर भी निलंबन की तलवार लटक चुकी है लेकिन झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने हाई कोर्ट की शरण ली और उन्हें हाई कोर्ट ने राहत प्रदान की जिसके बाद वे आज मीडिया से रूबरू हो रही थी। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन होते ही उनके खिलाफ जाल बिछा दिया गया और सरकार की इसके पीछे मंशा सही नहीं थी जिसके कारण ही उनको हाई कोर्ट में जाना पड़ा। नगमा बानो ने कहा कि हमारी हार हुई नहीं उससे पहले ही विपक्षियों द्वारा जश्न मनाए जाने लगा इससे तो लगता है कि हमारी हार के भी उनकी जीत से ज्यादा चर्चे रहे। नगमा बानो ने कहा कि सत्ता परिवर्तन होने के बाद अधिकारी और कर्मचारी भी दबाव में डरते हुए काम कर रहे हैं। वहीं झुंझुनू नगर परिषद में ऐसे लोगों का बोलबाला हो गया जिनका नगर परिषद से कोई लेना-देना नहीं है। यहाँ पर उनका इशारा दलाल टाइप के लोगो की तरफ कहे तो भी अतिश्योक्ति नहीं होगी। वही आपको बता दें कि निलंबन की आशंकाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी की तरफ से संभावित सभापति के नाम भी मीडिया में सामने आने लगे। इस सवाल के जवाब में नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन सबको मेरा नमस्कार है। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष खलील बुडाना, उपसभापति राकेश झाझड़िया,पार्षद प्रदीप सैनी सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू