झुंझुनू, चुडैला ग्राम स्थित श्री रामेश्वर लाल झाबरमल टीबड़ेवाला अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ है। इस औषधि केंद्र पर ग्रामीणों को बाजार की तुलना में 50 से 90% तक सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो सकेगी। जानकारी देते हुए इंजीनियर बीके टिबडेवाला ने बताया कि जन औषधि केंद्र के माध्यम से 2 हजार से अधिक व 300 से अधिक सर्जिकल उपकरण मिल सकेंगे। अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर में जाने की जरूरत नहीं होगी तथा सस्ती दर पर हरियाणा दवाइयां उपलब्ध होगी। इस शुभारंभ अवसर पर इंजि. बी के टीबडेवाला सहित डॉ इकराम कुरैशी, इरफान, डॉ वसीम गोविंदराम सैनी आदि उपस्थित रहे।