Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News -प्रेम विवाह के चलते बहनोई की हत्या के मामले में झुंझुनू पुलिस को मिली सफलता

प्रेम विवाह के चलते बहनोई को टारगेट करने के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

भाई को रास नहीं आया था बहन का प्रेम विवाह करना, बहनोई को चुकानी पड़ी थी जान देकर प्यार की कीमत

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के ग्राम महपालवास मे बहन का प्रेम विवाह करना एक भाई को रास नहीं आया था। जिसके चलते साले द्वारा ही अपने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस को एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इसके साथ ही घटना मे प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी जप्त किया गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने अपनी मॉनिटरिंग में खुलासे हेतु 1 ASP, 1 CO, 6 SHO के पर्यवेक्षण में कुल 10 टीमों का गठन किया गया था । जिसपर गठित टीमों द्वारा 100 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ व 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। जिसके परिणामस्वरूप आरोपी मोहित पुत्र अतर सिंह निवासी कासनी को गिरफ्तार करने में झुंझुनू पुलिस को सफलता मिली है। वही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर त्वरित कार्यवाही व सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button