झुंझुनू में सीकर एसीबी ने की ट्रैप की बड़ी कार्रवाई
मुकुंदगढ़ थाने का हेड कांस्टेबल 10 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले में आज सीकर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें पुलिस थाना मुकुंदगढ़ के हेड कांस्टेबल को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई में सीकर इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए संदीप कुमार जाट हेड कांस्टेबल पुलिस थाना मुकुंदगढ़ जिला झुंझुनू को परिवादी से ₹10000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीकर एसीबी को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमे में मदद करने की एवज में आरोपी संदीप कुमार जाट हेड कांस्टेबल पुलिस थाना मुकुंदगढ़ जिला झुंझुनू द्वारा 28000 रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है जिस पर एसीबी जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी सीकर की इकाई उपाधीक्षक पुलिस रविंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र द्वारा टीम के साथ झुंझुनू में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए परिवादी से ₹10000 रिश्वत लेते हुए आरोपी संदीप कुमार जाट को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। वहीं आपको बता दें कि आरोपी हेड कांस्टेबल रिश्वत राशि लेने के लिए परिवादी के घर पर ही पहुंच गया। जहां पर एसीबी की टीम द्वारा पकड़ा गया। वही समाचार लिखे जाने तक आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी थी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू