Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू पुलिस ने भारी मात्रा में पकडे अवैध हथियार, गैग के गुर्गे सहित चार गिरफ्तार

चार पिस्टल, तीन देशीकट्टे, दो मैगजीन, 35 जिंदा कारतूस और तीन खाली कैश किये जप्त

झुंझुनू, जब से झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में राजर्षि राज वर्मा ने कार्यभार संभाला है झुंझुनू पुलिस अपनी फुल फॉर्म में दिखाई दे रही है। इसी क्रम में झुंझुनू पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के निर्देशानुसार जिले के थाना बगड़, चिड़ावा व सिंघाना द्वारा इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि थाना सिंघाना द्वारा जे एम गैंग के वांछित इन्नामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर योगेश उर्फ योगी को अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य अपराधी को एक अवैध पिस्तौल एक देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि योगेश उर्फ जोगी थाना सिंघाना का हिस्ट्री सीटर भी है एवं वांछित इनामी अपराधी है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि योगेश उर्फ जोगी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दो अवैध हथियार व कारतूस रविंद्र जाट के माध्यम से प्रमोद कुमार जाट निवासी भड़ौदा कला पुलिस थाना बगड़ को दिए थे। एक हथियार व कारतूस रविंद्र जाट निवासी कुलोद खुर्द को दिया था जो आज चिड़ावा आया हुआ है जिस पर थाना बगड़ द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रमोद कुमार के कब्जे से अवैध एक देशी पिस्तौल एक देसी कट्टा एक पिस्तौल की खाली मैगजीन छोटे बड़े कुल 16 जिंदा राउंड व तीन फायर किए हुए खाली कैश जप्त किए गए तथा थाना चिड़ावा द्वारा आरोपी रविंद्र कुमार उर्फ रवि के कब्जे से अवैध एक देसी पिस्टल मय मैगजीन लोडेड दो जिंदा कारतूस जप्त किए गए हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें रविंद्र कुमार निवासी कुलोद खुर्द जिला झुंझुनू, योगेश उर्फ योगी निवासी सिलारपुरी थाना सिंघाना, नरेंद्र उर्फ खिल्लू निवासी पुहानिया थाना सिंघाना, प्रमोद कुमार निवासी भड़ौदा कला पुलिस थाना बगड़ शामिल है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button